देश

‘कभी भी हमला कर सकता है भारत, पाकिस्तान में हाई अलर्ट’, बोले PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क है और हम अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान सरकार डरी हुई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि भारत कभी हमला कर सकता है. ऐसे में सेना को पूरी तरह से तैयार रखा गया है. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इन हालात में कुछ कूटनीतिक फैसले लेने होंगे, जो लिए जा रहे हैं.

पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क- ख्वाजा आसिफ

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने सरकार को भारतीय हमले की संभावना के बारे में जानकारी दी है. आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क है और हम अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा. इससे पहले सिंधु जल समझौते पर भारत के फैसले से डरकर ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि भारत पानी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है.

बैसरन घाटी में चली अंधाधुंध गोलियां 

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश आतंक के पनाहगार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार (26 अप्रैल 2025) को कहा कि वह पहलगाम में 26 लोगों की हत्या की किसी भी निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए तैयार हैं. आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं. हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए सख्त कदम

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कूटनीतिक और रणनीतिक कदम उठाए हैं. भारत की ओर से उठाए गए कदमों में 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने जैसे मुद्दे शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!