देशबदायूयूपी

बदायूं में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल, कई फीडरों की सप्लाई ठप

Electricity employees on strike in Badaun, supply

यूपी। बदायूं में पॊवर कारपोरेशन के संविदाकर्मियों की हड़ताल ने जिलेभर को हिलाकर रख दिया है। जिलेभर के बिजलीघरों के अधिकांश फीडर बंद हैं। आधी रात तक आलम यह हुआ कि बिजलीघरों पर पब्लिक धावा बोलने लगी और कर्मचारियों से तीखी झड़प भी हुई। वही गर्मी में जहां एक ओर शहरी इलाके के लोग छटपटाते नजर आए, वहीं देहात इलाके में मक्का की पैदावार करने वाले किसानों ने नवादा बिजलीघर पर धावा बोल दिया। बमुश्किल हालात काबू में आए।

जिले में पॊवर कारपोरेशन के संविदा कर्मचारियों ने 72 घंटे का कार्य बाहिष्कार किया है। वजह है कि यहां तकरीबन तीन सौ कर्मचारियों को नौकरी से हटाया गया है। इधर, संविदाकर्मियों के कार्य बाहिष्कार ने पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया है। लगातार लाइन ब्रेकडाउन और बिजलीघरों में फाल्ट की सूचनाओं का प्रेशर बढ़ा तो जेई स्तर के कई अफसरों ने अपने नंबर भी स्विच आफ कर लिए।

वहीं एसडीओ से लेकर एक्सईएन के नंबर उठने बंद हो गए। पब्लिक गर्मी में त्राहिमाम कर उठी। नतीजतन जहां उझानी बिजलीघर पर भीड़ कर्मचारियों से आमादा फसाद दिखी। वहीं गुलड़िया बिजलीघर दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक बंद रहा। शहर की श्रीरामनगर जाने वाली लाइन ब्रेकडाउन में चली गई। कुरऊ बिजलीघर के भी दो फीडर बंद हैं। सिलहरी बिजलीघर का भी यही हाल है। कुल मिलाकर जिलेभर की आधी से ज्यादा आबादी अंधेरे में रही। जबकि किसानों की फसल सूखती रही।

आज और बिग़डेंगे हालात

संविदाकर्मियों के कार्य बाहिष्कार के चलते आज हालात और ज्यादा खराब होने की अटकलें हैं। क्योंकि ओवरलोडिंग की समस्या से हर फेज जूझ रहा है। जिस फेज पर सप्लाई आ रही है,हर उपभोक्ता वहीं से अपना कनेक्शन खुद जोड़ने जुगत में है। ऐसे में वो फेज भी ओवरलोडिंग के कारण बंद हो जाएंगे और हालात बिगड़ेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!