
यूपी बदायूं। कुंवरगांव, देशी शराब की दुकान पर रुपये गिनते समय बाइक सवार दो युवकों ने सेल्समैन की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और भाग गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे लेकिन तब तक सेल्समैन की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर सीओ ने मौका मुआयना किया। कुछ देर के बाद एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह पहुंचे। दुकान मालिक ने एक लाख रुपये लूटने की भी बात कही है। खुलासे की लिए एसओजी को लगाया गया है।
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रंजौरा निवासी मुकेश यादव पुत्र महेश कुंवरगांव थाना क्षेत्र में बदायूं-आंवला मार्ग पर गांव हसनपुर पेट्रोल पंप के पास देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन थे। गांव दुगरैया की दुकान के नाम से ठेका था। दुकान लगभग जंगल में बनी है। वह रोज गांव से दुकान पर आते और रात को दुकान बंद करने के बाद वापस लौट जाते थे। मंगलवार रात लगभग पौने दस बजे वह शराब बिक्री के रुपये गिन रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे। मुकेश यादव रुपये गिनने में व्यस्त थे। उन्होंने ज्याद ध्यान नहीं दिया। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने तमंचे निकाले और मुकेश यादव को गोली मार दी और भाग गए।
गोली की आवाज सुनकर आसपास खेतों और सड़क से गुजर रहे लोग पहुंचे तब तक बाइक सवार बदमाश भाग चुके थे। सूचना मिलने पर कुंवरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। आला अधिकारियों को अवगत कराया। सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचे। दुकान के मालिक को बुलाया। उसने बताया कि बदमाश दुकान से एक लाख रुपये भी लूटकर ले गए हैं। एसएसपी ने खुलासे के लिए थाना पुलिस के अलावा एसओजी की टीम को लगाया है। टीम ने आसपास के क्षेत्रों को खंगाला है लेकिन बदमाशों की जानकारी नहीं हो सकी।