
यूपी। बिल्सी में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को तहसील में तैनात लेखपाल चंद्रप्रकाश को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इससे तहसील के अन्य लेखपालों में हड़कंप मच गया है। उसके खिलाफ कुंवरगांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। लेखपाल संभल की तहसील गुन्नौर के गांव कादराबाद का रहने वाला है।
तहसील क्षेत्र के गांव बड़नौमी निवासी शिकायतकर्ता हरवेंद्र कुमार से हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए लेखपाल चंद्र प्रकाश ने पांच हजार रुपये मांगे थे। इसकी शिकायत पीड़ित ने 17 मई को एंटी करप्शन टीम बरेली से की थी। कई दिन तक टीम ने लेखपाल और हरवेंद्र की गतिविधियों की निगरानी की। शनिवार दोपहर बिल्सी के सामने संजीव सिंह पुत्र जयपाल सिंह के मकान पर किराये में रह रहे लेखपाल को कमरा में रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद टीम लेखपाल को कुंवरगांव थाने लेकर पहुंची। तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लेखपाल चंद्रप्रकाश के रिश्वत लेने का मामला सामना आया है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों के जो भी निर्देश होंगे, कार्रवाई की जाएगी।
सुबह आठ बजे आ गई थी टीम
एंटी करप्शन टीम शुक्रवार सुबह आठ बजे बिल्सी पहुंच गई थी। उसके बाद से लेखपाल की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। दोपहर होते ही उसे रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया।
—
चार दिन पहले भी पकड़ा जा चुका है एक लेखपाल
एंटी करप्शन टीम ने 20 मई को सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के लालपुल के पास सदर तहसील में तैनात लेखपाल संजीव कुमार को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया था। उसे निलंबित किया जा चुका है और पुलिस ने जेल भेज दिया है।