
बदायूं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम: ज़ीलट पब्लिक स्कूल बदायूं, के आदित्य कश्यप ने (कक्षा-12) बायोलॉजी में पाए 100 अंक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों में ज़ीलट पब्लिक स्कूल, बदायूं के छात्र आदित्य कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बायोलॉजी में 100 में 100 अंक प्राप्त किए हैं।
आदित्य स्कूल टॉपर बने हैं और उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी का माहौल है। आदित्य की इस सफलता का श्रेय उनकी मेहनत के साथ-साथ बायोलॉजी के शिक्षक शोएब अय्यूब को भी जाता है, जिनके मार्गदर्शन और समर्पण से यह उपलब्धि संभव हो सकी। स्कूल प्रबंधन ने आदित्य और शोएब सर को बधाई दी है।