
बदायूं। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल और उसके सहयोगी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उसने जमीन की ठियाबंदी करने के लिए रिश्वत मांगी थी। बरेली की एंटी करप्शन की टीम उनको बिनावर थाने ले गई। वहां पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज करवा दिया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास के रहने पाले लेखपाल संजीव कुमार सदर तहसील में तैनात हैं। उनके पास लोड़ा बेहड़ी ग्राम सभा का प्रभार है। कलपिया के रहने वाले मुशाहिद अली ने एंटी करप्शन से शिकायत की थी कि उसके पिता के नाम जमीन है। उसकी ठियाबंदी होनी थी। लेखपाल से बात की तो वह अपने सहयाेगी विनोद कुमार के माध्यम से 10 हजार रुपये की मांग की। उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की। शिकायत के आधार पर टीम लालपुल के पास पहुंच गई। रुपये देने के लिए अमन प्रकाश राठौर के आहते में दोनों को बुलाया गया। वहां पर मुशाहिद ने 10 हजार रुपये दिए तो टीम ने रंगे हाथों दोनों को पकड़ा लिया। निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि संजीव कुमार लेखपाल संजीव कुमार और उसके सहयोगी विनोद कुमार के खिलाफ बिनावर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मंगलवार को उन्हें जेल भेजा जाएगा।
टीम तुरंत दोनों को पकड़कर थाना बिनावर ले गई। यहां थाना बिनावर में शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी लेखपाल संजीव कुमार और बाइक मिस्त्री विनोद कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है। एंटी करप्शन बरेली के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि बरेली मंडल में कोई भी पीड़ित व्यक्ति एंटी करप्शन के मोबाइल नंबर 9454405475 और प्रभारी निरीक्षक 9454401653 पर शिकायत कर सकते हैं। टीम तुरंत कार्रवाई करेगी।
लेखपाल का सहयोगी विनोद कुमार बाइक मिस्त्री है। लेखपाल के पास जो भी आता था उसे वह मिस्त्री के पास भेजता था। उसके जरिए ही लेखपाल काम करता था। रुपये लेने का काम मिस्त्री करता था।
—
20 मिनट तक धुलवाएं हाथ
घूस की रकम देने से पहले एंटी करप्शन की टीम ने नोट पर कैमिकल लगाकर शिकायतकर्ता को दे दिए थे। जब लेखपाल व उसके मिस्त्री साथी ने नोट को हाथ से पकड़ा तो टीम ने दबोच लिया। थाने लाकर करीब 20 मिनट तक दोनों के हाथ धुलवाएं। तीनों के हाथ धुले पानी का सैंपल लेकर जांच को भेजा जाएगा।
—
बरेली की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल संजीव कुमार को घूस लेते हुए पकड़ा है। प्राथमिक जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई एंटी करप्शन टीम की ओर से की जाएगी। -मोहित कुमार सिंह, एसडीएम, सदर