
खबर देश। पाकिस्तान से सटे राज्यों में गुरुवार शाम को एक बार फिर माॅकड्रिल होगी। इसको लेकर प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए है। ये माॅक ड्रिल राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात में होगी। इस दौरान प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने को कहा जाएगा।
7 मई को 244 जिलों में माॅक ड्रिल कराने का ऐलान
सरकार ने 4 राज्यों से लगी पाकिस्तान की सीमा पर माॅक ड्रिल कराने का आदेश जारी किया है। भारत और पाकिस्तान आपस में 3300 किलोमीटर लंबी सीमा है। जम्मू-कश्मीर में लगने वाली सीमा को एलओसी कहा जाता है। इससे पहले भी सरकार ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 7 मई को देश के 244 जिलों को माॅक ड्रिल कराने का ऐलान किया था।
इससे एक दिन पहले 6 मई की रात को ही भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी।
दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है।