
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी लगातार एक्शन में हैं। पीएम मोदी से आज एनएसए अजीत डोभाल ने मुलाकात की। इधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में ऑल पार्टी मीटिंग हुई। मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू, एस. जयशंकर और निर्मला सीतारमण शामिल हुए। बैठक में पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई को लेकर विस्तार से ब्रीफ किया गया। बैठक के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का सरकार को पूरा समर्थन है।
ठक में शिवसेना शिंदे की ओर से श्रीकांत शिंदे, डीएमके से टी आर बालू, आप से संजय सिंह, कांग्रेस से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा बाकी तमाम दलों के नेता मौजूद रहे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की यह दूसरी सर्वदलीय बैठक है। बैठक को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री को आना चाहिए। हमने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री से अपील की थी कि वह सर्वदलीय बैठक में शामिल हों। पवन खेड़ा ने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरा प्रधानमंत्री मीटिंग में रहें। ऐसा संदेश जाए कि पीएम पूरे विपक्ष को साथ बैठाकर चर्चा कर रहे हैं।
भारत ने दुनिया को ब्रीफ किया
वहीं बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चार देशों के विदेशमंत्रियों को फोन कर ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रीफ किया। इसमें फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और जापान शामिल हैं। इसके अलावा एनएसए डोभाल ने अमेरिका के एनएसए और विदेश मंत्री को ऑपरेशन को लेकर ब्रीफ किया।
एक तरफ भारत जहां दुनिया को भरोसे में ले रहा है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ऑपरेशन को लेकर लगातार झूठी अफवाहें फैला रहा है। वह मंगलवार रात से ही भारत के फाइटर जेट को मार गिराने की बात कह रहा है। जिसकी पोल भारत लगातार खोल रहा है। वह भारत में दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमानों के वीडियो और फोटो दिखाकर दुनिया के सामने जबरन अपनी पीठ थपथपा रहा है।