
यूपी बदायूं। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में आउटसोर्स कर्मचारियों ने बदायूं में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है। कर्मचारियों का आरोप है कि निगम में वेतन भुगतान में भेदभाव किया जा रहा है।
सैनिक कल्याण निगम से तैनात कर्मचारियों को लगभग 30,000 रुपये का वेतन दिया जा रहा है। वहीं, संविदाकारों के माध्यम से समान पदों पर तैनात कर्मचारियों को मात्र 13,000 रुपये मिल रहे हैं।
प्रबंधन ने 15 मई 2017 के अपने आदेश का उल्लंघन किया है। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में 20 की जगह 12.5 कर्मचारी और शहरी क्षेत्रों में 36 की जगह 18.5 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। शेष कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है।
9,000 रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर फेशियल अटेंडेंस का दबाव बनाया जा रहा है। 55 वर्ष की आयु का हवाला देकर बिना बकाया वेतन के कर्मचारियों को नौकरी से हटाया जा रहा है। बिजली की चपेट में आने या खंभे से गिरकर घायल होने वाले कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं दी जा रही है।
3 मई 2025 को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले उपखंड कार्यालय नवादा बदायूं में विरोध प्रदर्शन का तीसरा दिन था। प्रदर्शन में राकेश कुमार, विपिन कुमार, सुरेश पाल, प्रमोद दद्दा, विवेक शर्मा समेत कई कर्मचारी नेता मौजूद रहे।