बदायूयूपी

फैक्ट्री में आग के बाद मजदूर लापता, परिवार का आरोप फैक्ट्री मालिक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया

बदायूं के उझानी स्थित कुड़ा नरसिंहपुर गांव की मेंथा आयल फैक्ट्री में 21 मई की शाम को आग लगने की घटना के बाद एक मजदूर लापता है। मुजरिया थाना क्षेत्र के बिचौला गांव निवासी मजदूर मुनेंद्र का 6 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल सका है।

परेशान परिवार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया। एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव ने परिवार को आश्वासन दिया कि प्रशासन की टीम फैक्ट्री में तलाश करेगी। मुनेंद्र की पत्नी रेखा ने कहा कि वह तब तक नहीं जाएगी, जब तक फैक्ट्री मालिक और जिला प्रशासन उसके पति के बारे में नहीं बताएंगे।

परिजनों के साथ अभद्रता रेखा ने स्पष्ट किया कि उसे न सरकारी मदद चाहिए, न मुआवजा। उसे सिर्फ अपना पति वापस चाहिए। मुनेंद्र की मां श्रीवती भी रो-रोकर बेहाल हैं। परिवार का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक उनके साथ दुर्व्यवहार करता है। कल उनके चाचा-ससुर के साथ मारपीट की गई। जेठ और देवर को भी धक्का देकर फैक्ट्री से बाहर निकाल दिया गया।

प्रशासन से मिल रहा आश्वासन दो बेटियों लवी और आश्वी की मां रेखा ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पति का पता नहीं चला तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएगी। परिवार का कहना है कि प्रशासन सिर्फ आश्वासन दे रहा है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इधर, एडीएम वित्त समेत एसडीएम सदर और सीओ सिटी मौके पर भेजे गए हैं। ताकि मलबा निकालने में तेजी लाई जा सके।

इधर, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुनेंद्र की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। वहीं एडीएम समेत एसडीएम सदर, सीओ सिटी व सीओ उझानी को स्थलीय निरीक्षण के लिए रवाना किया गया है।

परिजनों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया।    परिजनों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया। - Dainik Bhaskar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!