
बदायूं में अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड कंपनी के निदेशक शशिकांत मौर्य और उसके भाई सूर्यकांत मौर्य पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। बार-बार समन भेजने के बाद भी दोनों अपना पक्ष रखने के लिए पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन दोनों का पता नहीं चला। दोनों पर 15 हजार लोगों से निवेश में मोटे मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों की ठगी का आरोप है। सूर्यकांत बरेली में भाजपा का महानगर मंत्री था। आरोप लगने के बाद भाजपा ने उसे पार्टी से निकाल दिया।
एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने बताया कि अमर ज्योति कंपनी के निदेशक शशिकांत और सूर्यकांत पर लोगों के रुपये हड़पने के मामले में चार मुकदमे दर्ज हैं। पहले मुकदमे में दोनों को हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। अन्य तीन मुकदमों में पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही, लेकिन सुराग नहीं लग पा रहा है।