
बरेली मंडल के जिलों के पुलिस अधीक्षक मंगलवार को शहर में थे। उन्होंने पहले डीआईजी के साथ मंडलीय अपराध समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया, फिर जोन कार्यालय में एडीजी की बैठक में शामिल हुए। दोनों अफसरों ने एसपी को श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम सकुशल कराने के निर्देश दिए।
एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि त्योहारों से पहले हर थाने पर त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर लिया जाए। सभी थाना क्षेत्र में शांति समितियों व धर्मगुरुओं की बैठक कर ली जाए। जोन के सभी नौ जिलों के पुलिस प्रभारी ध्यान रखें कि किसी स्थिति में नई परंपरा नहीं पड़ने दी जाए। ऐसे स्थानों को चिह्नित कर लिया जाए जहां पहले विवाद हुआ हो। बड़े अधिकारी खुद ऐसी जगह जाएं।