यूपीराज्य

सावन से पहले पुलिस अफसरों ने परखी तैयारी, बरेली जोन के एडीजी बोले- नई परंपरा न पड़ने दें

बरेली मंडल के जिलों के पुलिस अधीक्षक मंगलवार को शहर में थे। उन्होंने पहले डीआईजी के साथ मंडलीय अपराध समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया, फिर जोन कार्यालय में एडीजी की बैठक में शामिल हुए। दोनों अफसरों ने एसपी को श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम सकुशल कराने के निर्देश दिए।

एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि त्योहारों से पहले हर थाने पर त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर लिया जाए। सभी थाना क्षेत्र में शांति समितियों व धर्मगुरुओं की बैठक कर ली जाए। जोन के सभी नौ जिलों के पुलिस प्रभारी ध्यान रखें कि किसी स्थिति में नई परंपरा नहीं पड़ने दी जाए। ऐसे स्थानों को चिह्नित कर लिया जाए जहां पहले विवाद हुआ हो। बड़े अधिकारी खुद ऐसी जगह जाएं।

डीआईजी बोले- साइबर अपराध पर भी रखें निगरानी
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि टॉप-10 अपराधियों और सक्रिय गैंगस्टरों पर सीधी कार्रवाई हो और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत सख्त धाराएं लगाई जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही पर संबंधित अफसर की जिम्मेदारी तय की जाएगी। डीआईजी ने साइबर थानों की क्षमता बढ़ाने और तकनीकी जांच टीमों को मजबूत करने के भी निर्देश दिए।

बरेली में ड्रोन उड़ा तो छतों पर दिखे पत्थर, पुलिस ने हटवाए
पिछली साल बवाल से जूझे बारादरी थाना क्षेत्र खासकर जोगी नवादा इलाके में सावन से पहले पुलिस काफी मुस्तैदी बरत रही है। बावजूद खुराफाती तत्व बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने मंगलवार को ड्रोन उड़ाया तो कई छतों पर ईंट-पत्थर दिखाई दिए।पुलिस ने मकान मालिकों को चेतावनी देकर ईंट-पत्थरों को हटवा दिया। हालांकि मकान मालिकों ने बताया कि निर्माण या सामान्य तौर पर ही इन्हें छत पर रखा गया था। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि जुलूस के रास्तों व घनी बस्तियों पर ड्रोन से निगरानी कराई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!