
बदायूं। अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड के निदेशकों के जिले में 18 बैंक खाते में मिले हैं। इन खातों में उन्होंने 1,15,97,487 रुपये जमा किए हैं। यह धनराशि उन निवेशकों की है, जिनको रुपये दोगुना करने का झांसा देकर लिया गया था। पुलिस ने इस धनराशि को फ्रीज कर दिया गया है। साथ ही बैंक के शाखा प्रबंधकों से इस धनराशि का विवरण मांगा गया है। पुलिस निदेशकों पर सख्ती कर रही है। पुलिस फरार निदेशकों की तलाश कर रही है।
शहर के मीरा सराय स्थित अमर ज्योति यूनिवर्स कंपनी का कार्यालय है। इसके निदेशक शशिकांत और पूर्व भाजपा नेता सूर्यकांत सहित कई एजेंटों पर सदर कोतवाली में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में चार मुकदमे दर्ज कराए हैं। दोनों आरोपियों ने निवेशकों को बड़े सपने दिखाकर उनसे करोड़ों रुपये जमा कराए थे। समय पूरा होने पर कंपनी के निदेशक और एजेंट भाग गए।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने पहले दोनों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया। इसके बाद भी गिरफ्तारी न होने पर 50-50 हजार का इनाम घोषित कर दिया। इसके अलावा दो दिन पहले ही दोनों के नाम पर शहर में पोस्टर चस्पा किए गए। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कराने पर आमजन को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई। इस बीच अब पुलिस ने दोनों भाइयों के शहर की विभिन्न बैंकों में संचालित 18 खातों को फ्रीज करा दिया है।
सदर कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के बैंक खातों की जांच काफी दिनों से चल रही थी। इसके लिए बैंक अधिकारियों से मदद ली गई। जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी निदेशकों ने कुछ खाते कंपनी के नाम भी खोल हैं। साथ ही अपने परिवार के सदस्यों के नाम भी खाते संचालित कराए हैं। इन खातों में 1.15 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि है। इन सभी खातों को फ्रीज करा दिया गया है।
—-
तीन सप्ताह में निवेशकों का पैसा लौटाने का आदेश
जिले के निवेशकों का करीब 200 करोड़ रुपये कंपनी में जमा है। हाईकोर्ट ने कंपनी के निदेशकों से कहा कि वह तीन सप्ताह में निवेशकों का रुपया लौटाएं। निवेशक रामबाबू ने बताया कि उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से चार लाख रुपये जमा किए थे। कंपनी जब रुपये लेकर भागी तो वह परेशान हो गए लेकिन कोर्ट से आदेश से उम्मीद जगी है। साथ ही अन्य निवेशकों ने भी खुशी का इजहार किया है। बार एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि निवेशकों का रुपया लौटाने को तीन सप्ताह का समय दिया है। निवेशकों में दो सौ से अधिक अधिवक्ता भी हैं। कोर्ट के आदेश के बाद लोगों में खुशी का माहौल है।