
बदायूं। रविवार को जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ मेंआयोजित उoप्र० दीवानी न्यायालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ केअधिवेशन में जनपद न्यायालय बदायूं में कार्यरत तथा चतुर्थ श्रेणी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकेश राजपूत ने अपने निकटतम प्रतिद्रदी को पराजित कर प्रान्तीय अध्यक्ष पद पर विजयश्री प्राप्त की है।
प्रान्तीय अध्यक्ष चुने जाने के उपरान्त प्रथम बार गृह जनपदबदायूँ आगमन पर जजी, बदायूं के कर्मचारियों द्वारा उनका भव्य स्वागतकिया गया।
केन्द्रीय नाजिर श्री बूजेश नारायण भगोलीवाल, प्रशासनिककार्यालय के श्री बृजेश अग्रवाल, मनीष चौधरी, हसन महमूद, सुधांशुश्रीवास्तव, जतिन गुप्ता, शिवम ठाकुर सहित समस्त चतुर्थ श्रेणीकर्मचारीगण संघ के सदस्यों द्वारा श्री रामकेश को प्रान्तीय अध्यक्ष पदपर चुने जाने पर बधाई दी और बदायूँ का गौरव बढ़ाने हेतु सम्मानितकिया गया। सचिव,न्यायालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ,शाखा बदायूं।