
बदायूं। उझानी कस्बा के पंजाबी कॉलोनी रोड स्थित निजी बैंक के मैनेजर पर खाते में जमा डेढ़ लाख रुपये निकालने और मारपीट का आरोप लगा है। खाता धारक ने बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक से मैनेजर की शिकायती की है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी रामभरोसे ने बरेली क्षेत्रीय प्रबंधक को दी शिकायत में बताया कि उनका खाता पंजाबी कॉलोनी रोड स्थित बैंक शाखा में है। माह उनकी हाईवे की जमीन का अधिग्रहण हुआ था। उसका 6,52,000 लाख रुपये उनके खाते में शासन से आया था। उन्होंने 3,55,000 लाख रुपये खाते से निकाल लिए थे।
उन्होंने अपने खाते से किसी भी धनराशि का कोई विड्रॉल फार्म नहीं भरा था और न ही बैंक को चेक दिया था। जब उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो उन्होंने पासबुक पर लेनदेन की एंट्री कराई। इस पर उन्हें जानकारी हुई कि उनके खाते से दूसरे खाते में रुपये भेजे गए। मौजूदा समय में खाते से डेढ़ लाख रुपये कम है। इसके बारे में फिर से मैनेजर से जानकारी की गई। आरोप है कि इस पर मैनेजर व बैंक स्टाफ ने उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की। मैनेजर ने जो रुपये वापस कराए है। वह उनकी पत्नी की यूपीआईडी से ट्रांसफर हुए हैं। आरोप है कि इसी तरह 20 लोगों के खाते से रुपयों की हेराफेरी की गई है। उन्होंने इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की है।