
बदायूं। दरगाह के पप्पन पीर जी के खिलाफ धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज,अतीक अशरफ गैंग का डर दिखा कर हिन्दू महिला टीचर पर धर्मांतरण का दवाब, छोटे सरकार दरगाह के पीर को बताया मास्टरमाइंड, महिला टीचर ने कहा पति व ससुर का करा दिया धर्मांतरण,महिला टीचर ने मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया
एक महिला टीचर ने पति समेत एक पीरजादे पप्पन पीर जी पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। महिला का आरोप है कि मरहूम माफिया अतीक गैंग से भी पप्पन पीर जी का कनेक्शन है।
पीरजादा भी कहता है कि या तो धर्म परिवर्तन करो या काट दी जाओगी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। दरअसल, पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके का है। यहां रहने वाली एक महिला बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर है। मौजूदा वक्त में उनकी पोस्टिंग शाहजहांपुर जिले में है और वो बीएसए आफिस में अटैच हैं।
उनकी शादी 10 फरवरी 2019 को हुई थी। महिला टीचर का मायका मुरादाबाद में है। महिला का आरोप है कि मेरे ससुराल में मुस्लिम लोगों का आना जाना है। छोटे सरकार की दरगाह में बैठने वाले पीर के संरक्षण में मेरे पति समेत सास-ससुर रहते हैं। ये लोग चाहते हैं कि मैं किसी भी तरह मुस्लिम धर्म अपना लूं। जब मैं दबाव में नही आई तो उन्होंने व्हाट्सेएप पर मुझे अतीक और अशरफ के लिखे लैटर्स भेजे।
बरेली में उनके साले का भी भय दिखाया। पीरजादे ने कहा- मुस्लिम धर्म अपनाओ या अपने पति को तलाक दो। डेढ़ साल से पति व सास ससुर घर से गए हुए हैं। वो चाहते हैं कि मैं उन्हें तलाक दे दूं। मेरे पति समेत सास-ससुर मुस्लिम धर्म अपना चुके हैं। मैंने पीर के यहां नमाज पढ़ते हुए पति को देखा है।
मुझे नहीं पता इंसाफ मिलेगा या नहीं पर मैं लड़ूंगी। मेरे साथ कोई हादसा हो सकता है मेरा लोग पीछा करते हैं। मुझे धमकियां मिलती हैं। सीओ के यहां बयान दर्ज कराकर लौटते वक्त भी पप्पन पीर जी मिले और कलेक्ट्रेट तिराहे पर धमकी दी।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पति-पत्नी का विवाद साल 2021 से चल रहा है। महिला ने पति पर केस लिखाया है। पति ने भी तलाक की अर्जी कोर्ट में लगाई है। पीरजादे पर भी आरोप है। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी। पहले सभी का बयान दर्ज किया जा रहा है।