
बदायूं। सावन के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई यातायात व्यवस्था की घोषणा की गई है। यह व्यवस्था 11 जुलाई की रात 8 बजे से प्रभावी हो जाएगी। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि कासगंज के लहरा घाट, हरि की पैड़ी और बदायूं के कछला गंगाघाट पर आने वाले कांवड़ियों की सुविधा के लिए वाहनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर से आगरा-दिल्ली जाने वाले भारी वाहन अब उसावां, म्याऊं पुलिस चौकी, डहरपुर, दातागंज होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। बरेली से कासगंज, आगरा और दिल्ली जाने वाले वाहन आंवला के गैनी से बिसौली होकर जाएंगे।
मुरादाबाद से कासगंज, आगरा और दिल्ली जाने वाले वाहनों को बिसौली-सहसवान मार्ग से भेजा जाएगा। मुरादाबाद और चंदौसी से फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर जाने वाले भारी वाहन बिसौली से आंवला गैनी होते हुए जाएंगे। बदायूं-बरेली रूट पर, बरेली जाने वाली रोडवेज बसें और हल्के वाहन नवादा चौकी से कुंवरगांव होते हुए जाएंगे। बदायूं से कासगंज, आगरा और दिल्ली जाने वाली बसें रोडवेज बस स्टैंड से खेड़ा नवादा चौकी मार्ग का उपयोग करेंगी।
फर्रुखाबाद जाने वाली रोडवेज बसें और हल्के वाहन रोडवेज बस स्टैंड से पुलिस लाइन चौराहे होते हुए दातागंज तिराहे से जाएंगे। बदायूं नगर से एटा-अलीगढ़ जाने वाले हल्के वाहन जालंधरी सराय रोड से शेखुपुर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।