
बदायूं । एसडीएम दातागंज की जांच में 50 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितताएं सामने आने के बाद अलापुर चेयरमैन हुमा बी के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए हैं। बृहस्पतिवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने प्रशासक का पदभार ग्रहण कर लिया। सभासदों ने वित्तीय अनियमितताओं को लेकर शासन और डीएम से शिकायत की थी। इसको लेकर सभासदों ने कई बार बोर्ड की बैठक का बहिष्कार भी किया। शासन के निर्देश पर डीएम अवनीश राय ने मामले की जांच दातागंज एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह को सौंपी।
भनक लगते ही भाजपा का एक गुट चेयरमैन के बचाव में आ गया। एसडीएम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए आख्या डीएम कार्यालय को भेजी। आख्या देखने के बाद डीएम ने पाया कि नगर पंचायत में चेयरमैन पद का दुरुपयोग करते हुए करीब 50 लाख रुपये का गोलमाल किया गया है। इसी के तहत बृहस्पतिवार को एसडीएम ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर चेयरमैन के वित्तीय अधिकारों को सीज कर दिया। इसके बाद प्रशासक पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
चेयरमैन हुमा बी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से ही उनको कार्रवाई के बारे में जानकारी हुई है। यह सब राजनीति के चलते कराया गया है। उनको एक नोटिस तक नहीं दिया गया और न ही कार्रवाई की जानकारी दी गई है।
जांच में वित्तीय अनियमितता पाए जाने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर चेयरमैन हुमा बी के वित्तीय अधिकारों को सीज किया गया है। प्रशासन की ओर से उन्होंने चार्ज लिया है। आगे जो भी निर्देश मिलेंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-धर्मेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम, दातागंज