
बदायूं। डायरिया के प्रति जन जागरूकता के लिए सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने कार्यालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया था। कहा कि पांच साल तक के बच्चों में डायरिया के लक्षण, कारण और बचाव आदि के बारे में प्रचार-प्रसार जरूरी है। इसके लिए डायरिया रोको अभियान की शुरुआत की गयी है।
इसमें पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू भी सहयोग कर रही है। अभियान की इस साल की थीम डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें ध्यान तय की गयी है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में डायरिया की रोकथाम, ओआरएस व जिंक के उपयोग को प्रोत्साहन और जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। कहा कि बच्चे को दिन भर में तीन या तीन से अधिक बार दस्त हो तो समझना चाहिए कि डायरिया हो गया। ऐसे में ओआरएस का घोल देना चाहिए। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। साथ ही निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करना चाहिए।
अभियान एक जन-जागरूकता की ऐसी सशक्त पहल है, जिसका उद्देश्य संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना है। वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इन रोगों से बचाव केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जनसहभागिता से ही संभव है।