
उत्तर प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने बड़े स्तर पर अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रशिक्षण बैठक बुलाई, जिसमें 31 जिलाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को आगामी चुनावों को देखते हुए सही वोटर लिस्ट तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया।
निर्वाचन आयोग की बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जिलाधिकारियों निर्देश दिए कि वोटर लिस्ट में किसी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगी. मतदाता सूची में वोटर की साफ सुथरी फोटो हो और इसके लिए बीएलओ स्तर पर पूरी सख्ती बरती जाए. रिणवा ने कहा कि एक वोटर लिस्ट में 1200 से ज्यादा वोटरों को नाम नहीं होंगे. किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं हों ताकि किसी तरह की भीड़भाड़ न हो।
चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारियों की ट्रेनिंग
निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलाधिकारियों के भारतीय चुनाव आयोग के नियम क़ानून की जानकारी दी और कई जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए. इस बैठक में वोटर लिस्ट-पोलिंग स्टेशन के प्रावधान की जानकारी दी गई. ECI के BLO ऐप जैसे सभी ऐप के बारे में भी बताया गया. उन्होंने EPIC यानी वोटर आईडी को समय से मतदाताओं के घरों तक पहुंचाने के निर्देश दिए और ERO की निगरानी के लिए भी ट्रेनिंग दी।
नवदीप रिवणा ने पोलिंग स्टेशन पर मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के दिए गए निर्देश दिए और कहा कि सभी मतदान केंद्रों को अच्छी जगहों पर बनवाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोटिंग कर सकें. ईआरओ को मतदाता सूची के संचालन में पारदर्शिता लाने के लिए खास प्रशिक्षण दिया जाए और ये ट्रेनिंग दी जाएगी कि वो नामांकन फॉर्म की जांच कैसे करें और इनके साथ सलंग्न दस्तावेजों की सत्यता की जांच कैसे हो?
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस पर निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निमायानुसार जो प्रक्रिया है, उसी आधार पर ही पुनरीक्षण होगा।