
बरेली। इस स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर फ़ीनिक्स यूनाइटेड बरेली मॉल में जबरदस्त छूट और उपहारों से भरा ‘फ्रीडम फ्रेन्ज़ी सेल’ लेकर आया है। 13 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाली इस सेल में ग्राहकों को टॉप ब्रांड्स पर 60% तक की छूट मिलेगी। सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाला यह ऑफर शॉपिंग लवर्स के लिए एक सुनहरा मौका है।
इस खास सेल में अगर ग्राहक ₹6,999 या उससे अधिक की खरीदारी करते हैं, तो उन्हें एक निश्चित उपहार मिलेगा। वहीं, ₹9,999 या उससे ज़्यादा की खरीदारी पर ग्राहकों को ब्रांडेड रिस्टवॉच जीतने का सुनहरा मौका मिलेगा। यही नहीं, सेल पीरियड के दौरान एक लकी विनर को सफ़ारी की ओर से ₹5,000 का गिफ्ट वाउचर मिलेगा।
फ़ीनिक्स यूनाइटेड, बरेली हर त्योहार को ग्राहकों के लिए खास बनाने में विश्वास रखता है और इस बार की आज़ादी के जश्न में भी वही जोश और खुशियों की सौगात लेकर आया है।
फीनिक्स मिल्स के रिटेल डायरेक्टर (नॉर्थ) श्री संजीव सरीन ने कहा, “हम हमेशा यही कोशिश करते हैं कि हर मौक़े को हमारे ग्राहकों के लिए यादगार बनाया जाए। फ्रीडम फ्रेंज़ी सेल में हमारे उपभोक्ताओं को न सिर्फ़ बेहतरीन छूट मिलेंगी, बल्कि उनका शॉपिंग अनुभव भी यादगार रहेगा।”




