
बदायूं। सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को धर्मांतरण के आरोपी पप्पन पीर जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एक दरगाह के पप्पन पीर जी उर्फ तारिक हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। महिला का आरोप था कि पप्पन पीर का उनकी ससुराल में आना जाता था। इस वजह से पप्पन पीर की सह पर उसके ससुराल के लोग अपने सभी कार्य करते थे। पप्पन ने ससुराल के लोगों का धर्मांतरण करा दिया था। उसकी बेटी को भी धर्मांतरण के जाल में फंसाना चाहता था।
एक जुलाई को पुलिस ने पप्पन पीर के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। तब से पीर पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था। पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सदर कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया है।