
बदायूं। अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में दिनांक 1 अक्टूबर को जनपद मुख्यालय पर बरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन होना है। उपरोक्त सन्दर्भ में संयुक्त पेन्शनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश शाखा बदायूं द्वारा एक पत्र जिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए एडीएम कल्पना जायसवाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर समिति के संयोजक संतोष शर्मा, सह संयोजक अशोक सक्सेना, कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, गुलाब सिंह राठौर उपस्थित रहे।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि वरिष्ठ नागरिक दिवस में अधिक से अधिक पेंशनर्स की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई है ताकि शासन की नीति के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों एवं पेन्शनर्स को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके एवं उनकी कठिनाइयों एवं समस्याओं का त्वरित गति से निवारण हो सके।





