
बदायूं। शुक्रवार को नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा जीएसटी व्यावहारिक पहलू और हाल के संशोधन विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार सक्सेना ने की। व्याख्यान में जीएसटी कमिश्नर बदायूं आकांक्षा पांडे ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने जीएसटी के व्यावहारिक क्रियान्वयन, व्यवसायियों के लिए इसके फायदे और हाल के संशोधनों पर विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि के तौर पर सहायक प्रोफेसर डॉ. अर्चना पांडे मौजूद रहीं। उन्होंने जीएसटी के सैद्धांतिक आधार और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसके दूरगामी प्रभाव पर प्रकाश डाला। संयोजक और वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष रुचि चौहान रहीं। अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. कमल सिंह, एम कॉम के प्रभारी डॉ. एम.एम. फरशोरी, बीबीए विभाग के इंचार्ज हसन शबाब का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।




